Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

IndiGo के एक पायलट की अचानक मौत, कुछ देर में उड़ान भरने वाली थी फ्लाइट

Indigo

Indigo

बेंगलुरु। एयरलाइंस कंपनी IndiGo के एक पायलट की अचानक मौत हो गई। फ्लाइट के उड़ान भरने से पहले ही पायलट विमान के बोर्डिंग गेट पर बेहोश हो कर गिर पड़ा। उसे आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

यह घटना नागपुर एयरपोर्ट की है। 40 वर्षीय पायलट नागपुर से पुणे जाने वाली फ्लाइट को ऑपरेट करने वाला था। लेकिन दोपहर लगभग 12 बजे वह बोर्डिंग गेट पर ही बेहोश होकर गिर पड़ा। किम्स-किंग्सवे हॉस्पिटल ने बयान जारी कर बताया कि प्रथमदृष्टया लगता है कि कार्डियक अरेस्ट से मौत हुई है।

अस्पताल के प्रवक्ता एजाज शमी ने बताया कि हॉस्पिटल की इमरजेंसी टीम ने उन्हें सीपीआर दिया लेकिन कुछ फायदा नहीं हुआ। इसके बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

उड़ान भरते ही Indigo के इंजन में आई खराबी, हवा में अटकी 181 यात्रियों की सांसे

बता दें कि बीते दो दिनों में दो पायलटों की मौत हो चुकी है। इससे पहले कतर एयरवेज के एक पायलट की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी।

Exit mobile version