Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

लैंडिंग के दौरान रनवे से टकराया इंडिगो विमान का पिछला हिस्सा, सभी यात्री सुरक्षित

अहमदाबाद। Indigo का एक विमान को गुजरात के अहमदाबाद में लैंडिंग के दौरान टेल स्ट्राइक का सामना करना पड़ा। जानकारी के मुताबिक, जब लैंडिंग या टकऑफ के दौरान विमान का पिछला हिस्सा रनवे से टकरा जाता है, तो उसे टेल स्ट्राइक कहा जाता है। हाल ही में कोलकाता से दिल्ली जाने वाली एक अन्य उड़ान ने भी दिल्ली में उतरते समय इसी तरह के टेल स्ट्राइक का अनुभव किया।

बताया जा रहा है कि फ्लाइट बेंगलुरु से अहमदाबाद आ रही थी। इस दौरान यह घटना हुई। राहत की बात रही कि विमान को सुरक्षित रूप से उतर लिया गया।

Amarnath Yatra: पूड़ी, परांठा सहित 40 फूड आइटम्स पर लगा बैन

विमान (Indigo) को फिलहाल ग्राउंडेड घोषित कर दिया गया है और उसमें सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं।  Indigo ने मामले की विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं।

Exit mobile version