Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इंडिगो ने शुरू की कानपुर से छह नई उड़ानें

देश में अग्रणी कैरियर ‘इंडिगो’ ने सोमवार से औद्योगिक नगर कानपुर से मुंबई, बैंगलुरू और हैदराबाद के लिए अपनी नई व सीधी उड़ानें शुरू की हैं।

केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज वर्चुअल माध्यम से इन नए मार्गों का उद्घाटन दीप प्रज्जवलन के साथ किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ से वर्चुअल माध्यम से जुड़े थे।

इंडिगो में चीफ स्ट्रेट्जी एवं राजस्व अधिकारी संजय कुमार ने कहा, “हमें कानपुर से मुंबई, बैंगलुरू और हैदराबाद को सीधी उड़ानें शुरू करने एवं अपने क्षेत्रीय नेटवर्क को मजबूत करने की खुशी है। ये नए मार्ग उत्तर भारत में एक प्रमुख वित्तीय एवं औद्योगिक केंद्र, कानपुर को देश के पश्चिमी व दक्षिणी हिस्से मुख्य केंद्रों से जोड़ेंगे, तथा इन क्षेत्रों में व्यापार व वाणिज्य की वृद्धि करेंगे।”

उन्होने कहा कि नई उड़ानों के शुरु हो जाने से उत्तर प्रदेश से इंडिगो की साप्ताहिक उड़ानें चलने लगेंगी। कानपुर उत्तर प्रदेश में आगरा, प्रयागराज, बरेली, गोरखपुर, लखनऊ और वाराणसी के बाद इंडिगो का आठवां स्टेशन होगा।

Exit mobile version