Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इंदिरा एकादशी व्रत कब रखा जाएगा, जानें पूजन व व्रत पारण का शुभ मुहूर्त

Indira Ekadashi

Indira Ekadashi

एकादशी व्रत भगवान विष्णु को समर्पित है। साल में कुल 24 एकादशी व्रत रखे जाते हैं। हर एकादशी व्रत का महत्व अलग होता है। आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी को इंदिरा एकादशी (Indira Ekadashi) कहा जाता है। इसे श्राद्ध एकादशी भी कहा जाता है। जानें इस साल इंदिरा एकादशी कब है, पूजन मुहूर्त व महत्व-

इंदिरा एकादशी (Indira Ekadashi) का महत्व

इंदिरा एकादशी व्रत का महत्व स्वयं भगवान श्रीकृष्ण ने धर्मराज युधिष्ठिर को बताया है। पुराणों के अनुसार, इस व्रत को करने से यमलोक से मुक्ति मिलती है। इस व्रत के पालन से पितरों का उद्धार होता है और व्यक्ति सभी पापों से मुक्त हो जाता है।

इंदिरा एकादशी (Indira Ekadashi) कब है

इस साल इंदिरा एकादशी व्रत 28 सितंबर 2024, शनिवार को रखा जाएगा।

इंदिरा एकादशी पूजन मुहूर्त- द्रिक पंचांग के अनुसार, एकादशी के दिन पूजन का शुभ मुहूर्त सुबह 04:36 मिनट से सुबह 05 बजकर 24 मिनट तक रहेगा। अभिजीत मुहूर्त सुबह 11:47 मिनट से दोपहर 12:24 मिनट तक रहेगा।

इंदिरा एकादशी (Indira Ekadashi) के दिन राहुकाल का समय- इंदिरा एकादशी के दिन राहुकाल सुबह 09 बजकर 11 मिनट से सुबह 10 बजकर 41 मिनट तक रहेगा।

एकादशी तिथि कब से कब तक- एकादशी तिथि 27 सितंबर 2024 को दोपहर 01 बजकर 20 मिनट से प्रारंभ होगी और 28 सितंबर 2024 को दोपहर 02 बजकर 49 मिनट पर समाप्त होगी।

इंदिरा एकादशी (Indira Ekadashi) व्रत पारण का समय-

इंदिरा एकादशी (Indira Ekadashi) व्रत पारण 29 सितंबर 2024, शनिवार को किया जाएगा। व्रत पारण का शुभ मुहूर्त सुबह 06 बजकर 12 मिनट से सुबह 08 बजकर 35 मिनट तक रहेगा।

एकादशी व्रत vमें क्या खाया जाता है-

हिंदू शास्त्रों के अनुसार, एकादशी व्रत जलाहार या निराहार रखा जा सकता है। फलाहार व्रत रखने वाले भक्ति सिर्फ फल का सेवन करते हैं। जबकि जलाहार व्रत में सिर्फ जल का सेवन किया जाता है।

Exit mobile version