Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बार के बाहर अंधाधुंध फायरिंग, 12 लोगों को लगी गोली

Firing

Firing

पेंसिल्वेनिया। अमेरिका के पेंसिल्वेनिया के फिलाडेल्फिया में एक बार (Bar) के बाहर 10 लोगों पर फायरिंग (Firing) का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक फायरिंग से कोहराम मच गया। लोग अपनी जान बचाने के लिए यहां वहां भागने लगे।

शुरुआती जानकारी के मुताबिक इस फायरिंग में 10 लोगों को गोली लगी है। फायरिंग (Firing) की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने इलाके को चारों ओर से घेर लिया है। आरोपी की तलाश जारी है। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिका में फिलाडेल्फिया के केंसिंग्टन इलाके में ये घटना हुई है। यहां एक बार के बाहर कम से कम 10 लोगों को गोली मार दी गई है। घटना शनिवार रात की बताई जा रही है।

50 दिन बाद 2 कुनो को बड़े बाड़े में किया शिफ्ट, PM मोदी ने वीडियो शेयर कर जताई खुशी

फायरिंग की घटना केंसिंग्टन और एलेघेनी एवेन्यूज के इलाके में एक बार के पास हुई। रिपोर्ट में कहा गया है कि घायलों को अस्पतालों में ले जाया जा रहा है। इस घटना की तस्वीरों और वीडियों को लोगों ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से भी शेयर किया है।

Exit mobile version