Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

स्पेन की मारिन और डेनमार्क के एक्सलसन ने जीते थाईलैंड ओपन खिताब

thailand open

thailand open

बैंकाक। स्पेन की कैरोलिना मारिन और डेनमार्क के विक्टर एक्सलसन ने टोयोटा थाईलैंड ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में रविवार को क्रमशः महिला और पुरुष वर्ग के एकल खिताब जीत लिए।

घर में 6 लीटर से ज़्यादा रखना है शराब तो लेना होगा लाइसेंस

पांचवीं सीड मारिन ने महिला वर्ग के खिताबी मुकाबले में शीर्ष वरीयता प्राप्त ताइपे की ताई जू यिंग को 48 मिनट के कड़े संघर्ष में 21-19, 21-17 से हराकर खिताब अपने नाम किया। पुरुष वर्ग के फ़ाइनल में एक्सलसन ने अपने ही देश के हेंस क्रिस्टियन सोलबर्ग विटिंगहुस को 40 मिनट में एकतरफा अंदाज में 21-11, 21-7 से हराकर खिताब जीता। टूर्नामेंट में कोरिया ने महिला युगल, ताइपे ने पुरुष युगल और थाईलैंड ने मिश्रित युगल का खिताब जीता।

Exit mobile version