Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Swachh Survekshan 2023: लगातार 7वीं बार चैंपियन बना इंदौर, गुजरात का ये शहर भी नंबर 1

Swachh Survekshan 2023

Swachh Survekshan 2023

नई दिल्ली। Swachh Survekshan 2023 में मध्यप्रदेश के इंदौर (Indore) शहर ने लगातार 7वीं बार सबसे स्वच्छ शहर बने रहने की दौड़ में बाजी मारी है। नई दिल्ली में स्वच्छता सर्वेक्षण अवॉर्ड सेरेमनी (Swachh Survekshan Award Ceremony) में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) ने प्रदेश के सीएम मोहन यादव को अवार्ड सौंपा।

गुजरात के शहर सूरत को भी सबसे स्वच्छ शहर के अवार्ड से नवाजा गया। एमपी के 6 और छत्तीसगढ़ के पांच शहरों को अवार्ड मिले हैं।

वहीं, भोपाल को गार्बेज फ्री सिटी का अवार्ड मिला है। वहीं मध्यप्रदेश के अमरकंटक, महू और बुधनी को भी नेशनल अवॉर्ड मिला है। इस साल 80 पुरस्कार वितरित होंगे।

पुरस्कार ग्रहण करने के लिए मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) के साथ नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, सांसद शंकर लालवानी, निगम आयुक्त हर्षिका सिंह और स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष अश्विनी शुक्ला भी मौजूद रहे।

Exit mobile version