Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मध्य प्रदेश हाई कोर्ट की जस्टिस वंदना कासरेकर का निधन, शिवराज चौहान ने दी श्रद्धांजलि

जस्टिस वंदना कासरेकर का निधन Madhya Pradesh High Court Justice Vandana Kasrekar

जस्टिस वंदना कासरेकर का निधन

इंदौर । मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की इंदौर खंडपीठ की न्यायमूर्ति वंदना कसेरकर का रविवार सुबह कोविड-19 के कारण निधन हो गया है। वह 60 साल की थीं। उनका दिल्ली के मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा था। वह देश की दूसरी हाईकोर्ट जज हैं, जिनका कोरोना से निधन हुआ है। बता दें कि पिछले हफ्ते गुजरात हाईकोर्ट के न्यायाधीश जीआर उधवानी का भी महामारी की चपेट में आने से निधन हो गया था।

राजधानी दिल्ली की हवा बनी जानलेवा, छाया है घना कोहरा

न्यायमूर्ति कसेरकर का जन्म 10 जुलाई 1960 को हुआ था। वह 25 अक्तूबर 2014 को मप्र हाईकोर्ट की इंदौर खंडपीठ की न्यायाधीश नियुक्त हुई थीं। उनके निधन पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने श्रद्धांजलि दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि माननीय न्यायमूर्ति वंदना कसरेकर के निधन का दुःखद समाचार मिला है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वे दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और उनके परिजनों को इस वज्रपात को सहने की क्षमता दें। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं।’

 

Exit mobile version