Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

धुरियापार में होगा औद्योगिक विकास, अंतर्राष्ट्रीय फर्मों के साथ मिलकर तैयार हो रहा है खाका

धुरियापार में औद्योगिक विकास

धुरियापार में औद्योगिक विकास

गोरखपुर। जिले के धुरियापार क्षेत्र में करीब 5500 एकड़ जमीन पर विकास का खाका जल्द तैयार हो जाएगा। अंतरराष्ट्रीय स्तर की तीन कंपनियों ने इसके लिए प्रेजेंटेशन दिया है। गीडा प्रशासन जल्द ही इनमें से एक कंपनी का चयन कर उसे विकास का मास्टर प्लान बनाने का जिम्मा देगा।

गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे के किनारे बन रहे औद्योगिक गलियारे के दूसरे चरण के रूप में यहां विकास होना है। इसी क्रम में धुरियापार चीनी मिल व आसपास की करीब 5500 एकड़ जमीन पर औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया जाना है।

तीन बदमाशों की गैंगेस्टर एक्ट के तहत डेढ़ करोड़ से अधिक की सम्पत्ति जब्त

गीडा की ओर से धुरियापार को अगले 25 सालों में आने वाले बदलावों को ध्यान में रखते हुए योजना बनाई है। इसी के तहत विकास के लिए बड़ी कंसलटेंसी फर्मों को आमंत्रित करने के लिए निविदा निकाली गई थी।

इसके लिए रुद्राभिषेक इंटरप्राइजेज लिमिटेड, वोयंत्स साल्यूशंस प्जाइवेट लिमिटेड एवं टेक मेक इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड की ओर से प्रजेंटेशन देकर विकास को लेकर अपनी योजना बताई गई। गीडा से सटे औद्योगिक गलियारे के प्रथम चरण के विकास में भी फर्म तकनीकी मदद करेगी। प्रजेंटेशन के दौरान इस बात पर भी चर्चा की गई।

सरकार की योजनाओं को सीधा जनता तक पहुंचाने का काम कर रही है भाजपा : योगी

गीडा सीईओ संजीव रंजन ने बताया कि धुरियापार के विकास के लिए तीन फर्मों ने प्रजेंटेशन दिया है। इनमें से दो फर्म काफी बेहतर हैं। इनमें से एक फर्म तो कई देशों में काम कर चुकी है। जल्द ही एक फर्म का चयन कर लिया जाएगा।

Exit mobile version