Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इंडस्ट्रियल ऑयल कंपनी में लगी भीषण आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

massive fire in ferry

fire in ferry

मौसम का पारा जिस तरीके से लगातार बढ़ता जा रहा है। मौसम के इस मार से अब जगह-जगह आगजनी की घटनाओं में भी तेजी आ गई है। आज शहर के औद्योगिक क्षेत्र में लगी आग से जहां लाखों का नुकसान हो गया, वहीं कई किलोमीटर दूर देखे जा सकने वाले इस धुआं के गुबार से लोग डरे रहे।

उन्नाव कोतवाली क्षेत्र की चौकी दही अंतर्गत औद्योगिक क्षेत्र की फैक्ट्री नंबर एफ 9 में फैली आग से हड़कंप मच गया। फैक्ट्री के कर्मचारी संतोष ने बताया कि श्री जी ट्रेडिंग कारपोरेशन नाम की इस फैक्ट्री के मालिक हिमांशु गुप्ता हैं और इस फैक्ट्री में इंडस्ट्रियल ऑयल का काम वर्षों से होता आ रहा है।

चिंगारी से चार घरों में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर हुआ खाक

कर्मचारी ने बताया कि घटना के समय वह बगल वाली फैक्ट्री में पानी लेने गया था। तभी फैक्ट्री में आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि कई किलोमीटर दूर से आग की लपटें दिखाई दे रही थी। आग की सूचना पर समय रहते फायर ब्रिगेड की टीम ने मोर्चा संभाल लिया और जलते हुई तेल के टैंकरों को जल्द ही काबू पा लिया।

आग की लपट इतनी भीषण थी कि बगल की फैक्ट्री में भी आग भड़कने लगी, लेकिन फायर फाइटर्स ने ऑयल फैक्ट्री के साथ में बगल वाली फैक्ट्री में भी बढ़ रही आग पर तुरंत काबू पा लिया।

महिला प्रत्याशी के पति की गला दबाकर हत्या, नहर में फेंका शव

बताते चलें कि वर्षों से संचालित यह फैक्ट्री इंडस्ट्रियल आयल बनाने का काम करती थी, लेकिन इस फैक्ट्री में न तो आग बुझाने की कोई व्यवस्था थी न ही आग बुझाने का कोई सामान फिर भी यह फैक्ट्री वर्षों से कैसे औद्योगिक एरिया में संचालित हो रही थी। यह जांच का विषय है। फायर ब्रिगेड के फायर फाइटर्स सहित चौकी प्रभारी दही, इंस्पेक्टर कोतवाली भी मौके पर मौजूद रहे।

Exit mobile version