भारत और न्यूजीलैंड के बीच कानपुर में होने वाले टेस्ट मैच को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। कानपुर में जीका वायरस के संक्रमण को देखते हुए बायो बबल सुरक्षा भी की गई है ताकि खिलाड़ी और स्टॉफ किसी के संपर्क में न आ सके और सुरक्षित रहें।
इसको लेकर बुधवार से पूरा स्टॉफ पांच दिन के लिए क्वारेंटाइन कर दिया जाएगा। इस दौरान वह लोग किसी भी व्यक्ति यहां तक अपने परिवार से भी नहीं मिल सकेंगे।
ग्रीन पार्क स्टेडियम में 25 नवंबर से शुरू होने वाले भारत और न्यूजीलैंड के टेस्ट मैच के लिए उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा बनाए गए मैच ऑफिशियल और सपोर्टिंग स्टाफ बुधवार से पांच दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन हो जाएंगे।
होटल लैंडमार्क में बायो बबल घेरे में आने के लिए मैच ऑफिशियल और टीम के साथ किसी ना किसी रूप में रहने वाले सभी लोगों को जांच के बाद पांच दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन कर दिया जाएगा। इस दौरान भी अपने परिवार तथा अन्य किसी से नहीं मिलेंगे।
टी20 सीरीज में केन विलियमसन नहीं ये प्लेयर होगा न्यूजीलैंड का कप्तान
एसोसिएशन द्वारा मिलने वाले जरूरी दिशा निर्देश को भी फोन के जरिए ही संपर्क कर जुड़े रहेंगे। यूपीसीए के पदाधिकारी ने बताया कि लगभग 20 ऐसे लोग हैं जो पांच दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन होने के बाद सीधे भारत और न्यूजीलैंड टीम के साथ जुड़ जाएंगे। बायो बबल घेरे में आने के बाद वे 30 नवंबर तक यानी टीम के जाने तक उनके साथ रहेंगे।