बेंगलुरु। भारत और श्रीलंका (INDvsSL) के बीच बेंगलुरु में डे-नाइट टेस्ट (Day-Night Test) खेला जा रहा है। रविवार को इस मुकाबले का दूसरा दिन था, लेकिन खेल शुरू होने से पहले ही कुछ व्यवधान आ गया।
दूसरे दिन का खेल शुरू करने के लिए जब दोनों टीमों के खिलाड़ी ग्राउंड पर पहुंचे, तभी मधुमक्खियों ने हमला बोल दिया। इसकी वजह से मैच कुछ मिनटों तक रुका रहा।
दरअसल, श्रीलंका के बल्लेबाज जब क्रीज़ पर अपना गार्ड ले रहे थे तब सामने साइट स्क्रीन के पास कुछ हलचल दिखी जिसे श्रीलंकाई प्लेयर्स ने नोटिस करवाया। जब कैमरे का ध्यान गया, तब साइट स्क्रीन के पास मधुमक्खियों का झुंड था जो बार-बार सामने आ रहा था।
Ind vs SL: रिषभ पंत को बाहर कर संजू सैमसन को क्यों खिलाया, शिखर धवन का खुलासा
इसकी वजह से मैच तीन-चार मिनट के लिए रुका रहा और बाद में शुरू हो पाया। बता दें कि भारत और श्रीलंका के बीच बेंगलुरु में खेला जा रहा यह मुकाबला इस सीरीज़ का दूसरा और आखिरी टेस्ट है। भारत इस सीरीज़ में पहले ही 1-0 से आगे चल रहा है।
भारत और श्रीलंका मैच के दूसरे टेस्ट से दुष्मंथा बाहर, जाने वजह
डे-नाइट टेस्ट के पहले ही दिन कुल 16 विकेट गिरे थे। टीम इंडिया 252 के स्कोर ही ऑलआउट हो गई थी। जबकि मैच के पहले ही दिन भारत ने भी श्रीलंका के 86 के स्कोर पर 6 विकेट गंवा दिए थे। इस डे-नाइट टेस्ट में बेंगलुरु की पिच अलग-अलग करतब दिखा रही है।