Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Infinix ने भारत में नई Note 10 सीरीज लॉन्च की, इतनी है कीमत

Infinix launches new Note 10 series in India, this is the price

Infinix launches new Note 10 series in India, this is the price

Infinix ने भारत में नई Note 10 सीरीज लॉन्च कर दी है। सीरीज के तहत दो नए स्मार्टफोन Infinix Note 10 और Infinix Note 10 Pro लाए गए हैं। फोन्स की शुरुआती कीमत 10,999 रुपये है। दोनों ही स्मार्टफोन्स में 6.95 इंच का डिस्प्ले, पंच-होल डिजाइन, साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, रैक्टेंगुलर कैमरा मॉड्यूल दिए गए हैं। फोन की बिक्री 13 मई से होगी। इनफीनिक्स नोट 10 स्मार्टफोन दो वेरिएंट में आता है। इसके 4 जीबी रैम + 64 जीबी वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये और 6 जीबी रैम + 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है। इसी तरह इनफीनिक्स नोट 10 प्रो स्मार्टफोन सिर्फ एक ही वेरिएंट- 8 जीबी रैम + 256 जीबी में आता है। इसकी कीमत 16,999 रुपये है। फोन्स को ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट के जरिए खऱीदा जा सकेगा।

Samsung के इस दमदार स्मार्टफोन पर मिल रहा है 10,000 तक का कैशबैक

 स्पेसिफिकेशन्स

Infinix Note 10 स्मार्टफोन में 6.95-इंच FHD+ IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले 2,460 x 1,080 पिक्सल रेजोल्यूशन और पंच-होल कटआउट के साथ आता है। इसमें 6GB तक की रैम और 128GB तक की स्टोरेज के साथ MediaTek Helio G85 प्रोसेसर के साथ आता है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन एंड्रॉइड 11-आधारित XOS 7.6 कस्टम स्किन पर चलता है।

 

Exit mobile version