Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Infinix ने अपना हाई-इंड फीचर्स वाला नया स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किया

Infinix launches new smartphone with high-end features in India

Infinix launches new smartphone with high-end features in India

Infinix ने हाई-इंड फीचर्स वाला एक नया स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किया है। यह स्मार्टफोन Infinix Hot 10S है। इनफीनिक्स का यह स्मार्टफोन अल्ट्रा-स्मूद डिस्प्ले और पावरफुल साउंड के साथ आया है। इनफीनिक्स हॉट 10S स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 10,000 रुपये से कम है। स्मार्टफोन में 6.82 इंच की बड़ी स्क्रीन और 6,000 mAh की दमदार बैटरी दी गई है। इतनी है इनफीनिक्स हॉट 10S की कीमतInfinix Hot 10S की शुरुआती कीमत 9,999 रुपये है। यह कीमत 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की है। वहीं, इस स्मार्टफोन के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 10,999 रुपये है। यह स्मार्टफोन 27 मई से Flipkart पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। कंपनी, Infinix Hot 10S के पहले सेल डे पर 500 रुपये का स्पेशल लॉन्च ऑफर डिस्काउंट दे रही है।

कुछ ऐसे हैं इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंसInfinix Hot 10S स्मार्टफोन में 6.82 इंच का HD+ सिनेमैटिक डिस्प्ले दिया गया है, इसका रेजॉलूशन 720X1640 पिक्सेल है। डिस्प्ले का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90.6 फीसदी है। यह स्मार्टफोन 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आया है। स्मार्टफोन में Helio G85 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। इनफीनिक्स का यह स्मार्टफोन Android 11 पर बेस्ड XOS 7.6 पर चलता है। स्मार्टफोन 6 जीबी तक रैम और 64 जीबी तक के स्टोरेज के साथ आया है। माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए फोन के स्टोरेज को 256GB तक बढ़ा सकते हैं। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर भी दिया गया है। कंपनी का दावा है कि यह स्मार्टफोन 0.3 सेकंड में अनलॉक हो जाता है।

Samsung का Galaxy S21 5G Olympic Games Edition हुआ लॉन्च

फोन के बैक में 48 मेगापिक्सल का मेन कैमराInfinix Hot 10S स्मार्टफोन के रियर में AI ट्रिपल कैमरा दिया गया है। फोन के बैक में मेन कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा, फोन के पीछे 2 मेगापिक्सल और AI लेंस दिया गया है। फोन में क्वॉड LED फ्लैश दिया गया है। वहीं, सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा और ड्यूल LED फ्लैश दिया गया है। इनफीनिक्स हॉट 10S स्मार्टफोन में 6,000 mAh की दमदार बैटरी दी गई है। कंपनी का कहना है कि फोन की बैटरी 64 दिन का स्टैंडबाय टाइम देती है। फोन की बैटरी 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

 

Exit mobile version