Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पाकिस्तान में मंहगाई अपने चरम पर, अंडे के भाव भी आसमान पर

eggs

eggs

इस्लामाबाद। अंडों की कीमत में आई अप्रत्याशित तेजी से वहां की गरीब अवाम हलकान है। वहीं, नया पाकिस्तान का नारा देने वाले प्रधानमंत्री इमरान खान चीनी के दाम कम करने का दावा कर खुद को शाबाशी दे रहे हैं। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, देश के अधिकतर हिस्सों में ठंड में बढ़ती मांग के कारण अंडे के दाम 350 रुपये प्रति दर्जन तक पहुंच गए हैं। ऐसे में फुटकर में अंडे खरीदने वाली पाकिस्तान की गरीब जनता के सामने नया संकट मंडराने लगा है।

सेंट्रल बैंक के स्थापना दिवस पर कॉन्टैक्टलेस डेबिट कार्ड ‘रूपे सिलेक्ट’ लाॅन्च

पाकिस्तान की 25 फीसदी से ज्यादा आबादी गरीबी रेखा के नीचे जीवन गुजारती है। ये आबादी अपने खाने में बड़े पैमाने पर अंडों का इस्तेमाल करती है। केवल अंडे ही नहीं, पाकिस्तान में अदरक के भाव भी आसमान पर है। रावलपिंडी में एक किलो अदरक 1000 रुपये का बिक रहा है। कुछ दिन पहले तक आटे के लिए घंटों लाइन लगाने वाले पाकिस्तानियों को अब रसोई गैस की भी किल्लत का सामना करना पड़ सकता है।

मुंबई के पब में कोरोना नियमों की उड़ाई धज्जियां, सुरेश रैना समेत 34 पर एफआईआर

पाकिस्‍तान जनवरी महीने में भीषण गैस संकट से जूझने जा रहा है। पाकिस्‍तान में गैस की सप्‍लाइ करने वाली कंपनी सुई नॉर्दन 500 मिलियन स्‍टैंडर्ड क्‍यूबिक फुट प्रतिदिन गैस की कमी से जूझेगी। गैस की इस भारी किल्‍लत की वजह से कंपनी के पास पॉवर सेक्‍टर को गैस की आपूर्ति रोकने के अलावा कोई चारा नहीं होगा। पाकिस्‍तान की इमरान खान सरकार ने समय से गैस नहीं खरीदा जिसका खामियाजा अब देश की जनता को भुगतना पड़ रहा है।

Exit mobile version