नई दिल्ली। बीते साल 2020 के दिसंबर माह में थोक महंगाई दर पिछले कुछ वक्त के मुकाबले कुछ कम, 1.22 फीसद पर रही। यह नवंबर, 2020 की तुलना में थोड़ी कमी को दर्शाता है। 2020 के नवंबर महींने में यह दर 1.55 प्रतिशत पर रही थी।
MPPEB ने कॉन्सटेबल पदों पर भर्ती के लिए जारी की आवेदन की नई तारीख, जानें पूरी डिटेल
सरकारी के द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक 2019 के दिसंबर में थोक मुद्रास्फीति 2.76 फीसद पर थी। 2020 के दिसंबर में आई गिरावट के चलते खाने-पीने की वस्तुओं की कीमत में कमी से इस बार मंहगाई में कमी आई है।
पीएम मोदी के भरोसेमंद पूर्व आईएएस अरविंद कुमार शर्मा ने थामा भाजपा का झंडा, कही ये बात
दिसंबर 2020 में WPI Food Index पर आधारित महंगाई दर 0.92 फीसद पर रह गई। इससे पहले नवंबर, 2020 में खाद्य वस्तुओं की थोक महंगाई दर 4.27 फीसद पर रही थी।