विदेशी बाजारों की तेजी के बल पर शुक्रवार को दिल्ली थोक बाजार में खाद्य तेलों में 2051 रुपये का उबाल आ गया, मसूर दाल 50 रुपये महंगी हो गई जबकि अन्य दाल, अनाज, गुड़ और चीनी के भाव टिके रहे।
बिल्कुल ही नए अंदाज में सामने आ रहा विंडोज 11, पढ़िए क्या हैं नए फीचर्स
तेल-तिलहन : वैश्विक स्तर पर मलेशिया के बुरसा मलेशिया डेरिवेटिव एक्सचेंज में पाम ऑयल का अक्टूबर वायदा 74 रिंगिट चढ़कर 4432 रिंगिट प्रति टन पर पहुंच गया। वहीं, दिसंबर का अमेरिकी सोया तेल वायदा 59.01 सेंट प्रति पौंड पर सपाट रहा।
IAS के निजी सचिव की मौत, सचिवालय में खुद को मारी थी गोली
वैश्विक बाजार की तेजी का असर स्थानीय स्तर पर भी रहा। इस दौरान सोया रिफाइंड 2051 रुपये, सूरजमुखी तेल 366 रुपये और वनस्पति तेल 146 रुपये प्रति क्विंटल चढ़ गया जबकि सरसों तेल 293 रुपये प्रति क्विंटल सस्ती हो गई। हालांकि मूंगफली तेल और पाम ऑयल के भाव पिछले दिवस पर टिके रहे।