मेरठ। पड़ोसी से विवाद के बाद एक व्यक्ति ने अपने दो बच्चों के अपहरण (kidnapping) की झूठी सूचना पुलिस को दी। पुलिस पूरी रात बच्चों को तलाशने में जुटी रही। काफी मशक्कत के बाद पुलिस को गंगानगर में बच्चे सकुशल मिल गए। अब झूठी सूचना देने वाली की तलाश की जा रही है।
किठौर थाना क्षेत्र के मिश्रीपुर ढिकेनी निवासी प्रदीप कुमार ने मंगलवार रात को अपने दाे बच्चों शिवम और सत्यम के अपहरण (kidnapping) की सूचना किठौर पुलिस को दी। किठौर पुलिस ने इसे गम्भीरता से लेते तत्काल बच्चों की तलाश शुरू कराई।
इस दौरान पता चला कि बच्चों की लोकेशन गंगानगर क्षेत्र में है। इस पर किठौर पुलिस ने गंगानगर पुलिस को सारे मामले से अवगत कराया और कार्रवाई करने को कहा। इसके बाद गंगानगर पुलिस पूरी रात बच्चों को तलाशती रही।
बुधवार को पुलिस को दोनों बच्चे सिखेड़ा रोड पर कृष्णा कॉलोनी में गार्ड रूम में सोते हुए मिल गए। पुलिस ने बच्चों से पूछताछ की तो सारा मामला खुल गया। बच्चों ने पुलिस को बताया कि उनके पिता प्रदीप कुमार का अपने पड़ोसी नितिन कुमार से झगड़ा हो गया था। नितिन से बदला लेने के लिए उनके अपहरण की सूचना पुलिस को दी गई।
सारा मामला खुलने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली और आरोपित प्रदीप कुमार की तलाश तेज कर दी। गंगानगर इंस्पेक्टर राजपाल सिंह का कहना है कि पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद बच्चों को सकुशल बरामद कर लिया। आरोपित प्रदीप की तलाश में बुधवार को कई जगह दबिश दी गई। उसका मोबाइल फोन बंद आ रहा है। जल्दी ही उसे पकड़ लिया जाएगा।