Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

वित्त मंत्रालय ने इंफोसिस के सीईओ सलिल पारेख को भेजा समन

Infosys CEO

केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने टेक्नॉलोजी कंपनी इंफोसिस के सीईओ और एमडी सलिल पारेख को समन जारी किया है। उन्हें सोमवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को यह समझाने के लिए बुलाया गया है कि लंबे समय के बाद भी आखिर क्यों ई-फाइलिंग पोर्टल से जुड़ी समस्याएं ठीक क्यों नहीं हुई हैं। दरअसल, इनकम टैक्स भरने वालों को वेबसाइट में कई तरह की दिक्कतें सामने आ रही हैं, जिसको लेकर कई शिकायतें भी दर्ज करवाई जा चुकी हैं।

इनकम टैक्स इंडिया ट्विटर अकाउंट ने रविवार को ट्वीट कर बताया, ”वित्त मंत्रालय ने सलिल पारेख, इंफोसिस के एमडी और सीईओ हैं, को  23 अगस्त, 2021 को तलब किया है। उन्हें वित्त मंत्री के सामने यह समझाने के लिए बुलाया गया है कि नए ई-फाइलिंग पोर्टल के शुरू होने के ढाई महीने बाद भी पोर्टल की समस्याओं का समाधान क्यों नहीं किया गया है। दरअसल, 21 अगस्त, 2021 से पोर्टल उपलब्ध ही नहीं है।”

ई-फाइलिंग पोर्टल को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जून महीने में चिंता जाहिर की थी। उन्होंने इंफोसिस के अधिकारियों के साथ पोर्टल की गड़बड़ियों के मामले में बैठक भी की थी। उनके साथ तत्कालीन वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर, राजस्व सचिव तरुण बजाज, वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी समेत कई अन्य शामिल थे।

जेल से रिहा समाज सेविका ने जेलर को राखी बांधकर दी शुभकामनाएं

इंफोसिस ने ई-फाइलिंग के नए पोर्टल को डिजाइन किया है। सात जून से पोर्टल की शुरुआत होने के बाद से ही इसमें करदाताओं को विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर भी करदाता अपनी दिक्कतों के बारे में कई ट्वीट्स करते रहे हैं। प्रोफाइल अपडेशन और पासवर्ड बदलने जैसी आसान चीजों पर भी लोगों को दिक्कतें आ रही हैं। कई यूजर्स की शिकायत है कि पोर्टल काफी धीमा चल रहा है और लॉग-इन करने में समय ले रहा है।

सात जून को लॉन्च किए गए नए ई-फाइलिंग पोर्टल को आयकरदाता अपने सालाना रिटर्न को दाखिल करने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं। दिक्कतों के सामने आने के बाद इंफोसिस के अधिकारियों ने दावा किया था कि जल्द ही इन सभी समस्याओं को सुलझा लिया जाएगा और पोर्टल ठीक ढंग से काम करने लगेगा, लेकिन लंबा समय गुजर जाने के बाद भी परेशानियां कम नहीं हुई हैं, जिसके बाद अब वित्त मंत्रालय ने इंफोसिस के सीईओ और एमडी को बुलाया है।

Exit mobile version