नई दिल्ली। इंफोसिस के प्रेसिडेंट मोहित जोशी (Mohit Joshi) ने इस्तीफा दे दिया है। मोहित अब टेक महिंद्रा के मेनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ बनेंगे। वे जून तक इंफोसिस में काम करेंगे। मोहित पिछले 22 साल से इंफोसिस में काम कर रहे थे। इंफोसिस ने बताया है कि 11 मार्च, 2023 से मोहित छुट्टी पर रहेंगे और कंपनी के साथ उनका आखिरी दिन 09 जून, 2023 होगा।
आईटी सेक्टर की दूसरी बड़ी कंपनी है Infosys
TCS के बाद आईटी सेक्टर में इनफ़ोसिस दूसरी ऐसी कंपनी है जिसका मार्केट कैप 6 लाख करोड़ को पार कर चुका है। लेकिन फिलहाल कंपनी के शेयर्स दबाव में देखे गए। एक शेयर की कीमत 1471.35 रूपए थी जिसमें 0.63% की गिरावट दर्ज की गयी थी।
अमेरिका में आर्थिक संकट, US का टॉप सिलिकॉन वैली बैंक बंद
इनफ़ोसिस को छोड़ने के बाद उन्हें 20 दिसंबर को टेक महिंद्रा के बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स में शामिल किया जाएगा।