Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

महिलाओं पर हो रहे अपराधों पर लगाम कसने की पहल, शहर में लगेंगे 200 CCTV कैमरे

CCTV

CCTV

लखनऊ। सेफ सिटी प्रोजेक्ट के तहत पुलिस कमिश्नर राजधानी के तमाम इलाकों में 200 सीसीटीवी कैमरे लगवायेगें। पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने पिछले एक वर्ष महिलाओं के साथ हुई अपराधिक घटनाओं का डाटा निकलवाया है। डाटा के जरिए पुलिस उन स्थानों को चिन्हित कर रही है, जहां महिलाओं के साथ अक्सर अपराधिक घटनायें होती हैं।

मु यमंत्री उत्तर प्रदेश महोदय द्वारा महिलाओं की सुरक्षा के संबध में शुरू की गई पहल के तहत पुलिस कमिश्नर लखनऊ डीके ठाकुर ने महिलाओं के सुरक्षा हेतु एक बड़ी पहल की शुरुआत की गई है। सेफ सिटी प्रोजेक्ट के तहत महिलाओं और बच्चों के साथ हो रहे अपराधों पर लगाम कसने की पहल की है। इसी क्रम में राजधानी के तमाम इलाकों में 200 सीसीटीवी कैमरे लगवाये जायेगें। ये कैमरे अत्याधुनिक तकनीक से लैस होगें।

पुलिस टीम पर हमला करने के मामले में 21 लोगों पर मुकदमा, एक गिरफ्तार

जिनकी जूमिंग पावर आम कैमरों से कई गुनी होगी। जिसके चलते कैमरों में कैद हुई फुटेज स्पष्टï रूप से दिखाई देगी और छोटी से छोटी चीज को भी जूमिंग पावर से साफ तौर पर दिखाई देगी। श्री ठाकुर ने बताया कि  चिन्हित किये गए ऐसे स्थान जैसे मॉल, बाजार, शॉपिंग कॉ पलेक्स, सुनसान स्थान जहाँ पर महिला संबंधी अपराध घटित हो सकते है, ऐसे स्थानों को चिन्हित कर 200 सीसीटीवी कैमरे लगाकर महिलाओं से होने वाली अप्रिय घटना कैमरा तत्काल कैप्चर करेगा, और डायल 112 व स्थानीय पुलिस की मदद से त्वरित कार्यवाही करते हुए महिलाओं से होने वाली अप्रिय घटना को रोका जाएगा।

पुलिस कमिश्नर ने पिछले 1 वर्ष के दौरान महिलाओं के साथ हुए अपराध का डाटा निकलवाया है। जिन इलाकों और सुनसान रास्तों में महिलाओं के साथ हुए अपराध को चिन्हित किया जायेगा। चिन्हित किए क्षेत्रों व स्थानों पर 5-5 सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेगें। जिससे महिलायें स्वयं सुरक्षित महसूस करें।

Exit mobile version