Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

चोटिल उमेश यादव सीरीज से आउट, शारदुल खेल सकते हैं सिडनी टेस्ट

उमेश यादव सीरीज से आउट Umesh Yadav out of series

उमेश यादव सीरीज से आउट

नई दिल्ली। आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट में भारतीय टीम प्रबंधन चोटिल उमेश यादव की जगह पर टी नटराजन की जगह शारदुल ठाकुर को उतार सकता है। सूत्रों के अनुसार मांसपेशी की चोट के कारण तीसरे टेस्ट से बाहर हुए उमेश चौथा टेस्ट भी नहीं खेल सकेंगे। वह रिहैबिलिटेशन के लिये घर लौटेंगे। तीसरा टेस्ट सात जनवरी से सिडनी में खेला जायेगा।

भाजपा दिखावटी इवेंट मैनेजमेंट में जनता का पैसा न बर्बाद करे : अखिलेश यादव 

बोर्ड के एक सूत्र ने बताया कि ‘टी नटराजन के प्रदर्शन से सभी रोमांचित हैं, लेकिन हमें यह नहीं भूलना चाहिये कि उसने तमिलनाडु के लिये मात्र एक प्रथम श्रेणी मैच खेला है। वहीं शारदुल मुंबई के लिये लगातार घरेलू क्रिकेट खेलता आया है।

रवि शास्त्री और रहाणे लेंगे फैसला

सूत्र ने बताया कि शारदुल बदकिस्मत था कि वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने पहले टेस्ट से उसे चोट के कारण एक भी ओवर फेंके बिना बाहर होना पड़ा। वह प्लेइंग इलेवन में उमेश की जगह ले सकता है। मुख्य कोच रवि शास्त्री, कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे और गेंदबाजी कोच भरत अरूण सिडनी पहुंचने के बाद इस पर फैसला लेंगे।

फर्स्ट क्लास मैच में लिए 206 विकेट

शारदुल ने अभी तक 62 प्रथम श्रेणी मैचों में 206 विकेट लिये हैं। उन्होंने छह अर्धशतक भी जमाये हैं । सीमित ओवरों के क्रिकेट में भारत के लिये खेलते हुए भी वह अच्छे बल्लेबाज के तौर पर उभरे हैं। उमेश बेंगलुरू में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिहैबिलिटेशन कार्यक्रम का अनुसरण करेंगे।

Exit mobile version