Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ममता बनर्जी के पैरों में लगी चोट, ग्रीन कॉरिडोर बनाकर कोलकाता लाया जा रहा है

ममता बनर्जी Mamta Banerjee

ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार शुरू हो चुका है और पहले दौर के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया जारी है। इस बीच तृणमूल कांग्रेस प्रमुख और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज बुधवार को नंदीग्राम में अपने चुनावी अभियान के दौरान शाम को हादसे का शिकार हो गईं और उनके पैरों में चोट लग गई। हालांकि ममता की ओर से आरोप लगाया गया कि उन पर हमला किया गया है तो वहीं बीजेपी ने मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग की है।

ममता के पैर की चोट गंभीर बताई जा रही है। उनके सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं। ममता को अब कोलकाता को लाया जा रहा है। लेकिन पहले कहा जा रहा है कि वह अभी कोलकाता नहीं आएंगी। लेकिन उन्हें सड़क मार्ग के जरिए ग्रीन कॉरिडोर बनाकर कोलकाता लाया जा रहा है। कोलकाता के 2 अस्पताल को तैयार रहने को कहा गया है। माना जा रहा है कि बेले व्यू हॉस्पिटल और एसएसकेएम हॉस्पिटल में उन्हें भर्ती कराया जाएगा।

स्थानीय डॉक्टर ममता के पैर में लगे चोट की जांच कर रहे हैं। डॉक्टरों की ओर से रिपोर्ट मिलने के बाद ही उनके आगे की स्थिति साफ हो सकेगी। ममता के पैरों में सूजन हैं।

हालांकि ममता बनर्जी ने नंदीग्राम में खुद पर हमले का आरोप लगाया है। ममता ने आरोप लगाते हुए कहा, ‘नंदीग्राम में मुझ पर हमला किया गया रहे। मेरे पैर में चोट लगी है। मेरे पैरों में सूजन है। मेरे पैर को गाड़ी से कुचलने की कोशिश की गई।’ उनको यह भी कहते सुना गया है कि अब वह कोलकाता जा रही हैं।

बुंदेलखंड की धरती आने वाले दिनों में उगलेगी सोना : सीएम योगी

टीएमसी प्रमुख की ओर से यह भी कहा गया कि इस मामले के खिलाफ वह चुनाव आयोग से शिकायत करेंगी। ममता के चोटिल होने से उनके चुनावी अभियान पर असर पड़ा है और कई कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है। कहा जा रहा है कि कार का दरवाजा खोलते हुए कुछ लोगों ने ममता के साथ बदसलूकी की।

हादसे की वजह साफ नहीं हो सकी है. इसके पीछे कौन लोग थे अभी जानकारी नहीं मिली है। लेकिन जांच जारी है। ममता के चोटिल होने को लेकर बीजेपी ने पुलिस और प्रशासन पर हमला बोला। बीजेपी ने कहा कि पुलिस-प्रशासन क्या कर रहा था। सीएम की सुरक्षा में तैनात लोग क्या कर रहे थे।

किसानों के मुद्दे का हल राजनीति से नहीं, आंदोलन से निकलेगा : राकेश टिकैत

ममता पर हुए हमले को बीजेपी नेता और पार्टी के बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि यह सब कुछ ममता की सहानुभूति पाने की कोशिश है क्योंकि उनकी बंगाल से जमीन खिसक गई है। वह नाटक कर रही हैं। उन पर हमले की बात कोई सोच नहीं सकता। 200-300 पुलिसकर्मियों के होते हुए उन पर हमला कैसे हो गया।

विजयवर्गीय ने यह भी कहा कि अगर ममता पर हमला हुआ है तो चुनाव आयोग इस प्रकरण पर सीबीआई से जांच कराए।

इससे पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज बुधवार को नंदीग्राम से अपना नामांकन दाखिल कर दिया। नामांकन से पहले ममता शिव मंदिर में पूजा करने के लिए पहुंचीं। फिर उन्होंने हल्दिया में पदयात्रा निकालकर पर्चा भरा। नामांकन दाखिल करने के बाद ममता बनर्जी ने सभी को शुक्रिया कहा। इस दौरान उन्होंने कहा कि कल गुरुवार को उनकी पार्टी मैनिफेस्टो जारी कर रही है और हम जीतेंगे।

Exit mobile version