Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

किसान नेता राकेश टिकैत पर फेंकी स्याही, सभा में जमकर हुई मारपीट, देखें Video

rakesh tikait

rakesh tikait

कर्नाटक।  बेंगलुरु में भारतीय किसान संघ के नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) पर स्याही फेंकी गई है। बताया जा रहा है कि एक सभा के दौरान दो गुटों के बीच हुई झड़प के दौरान टिकैत पर स्याही फेंकी गई। जानकारी के मुताबिक, टिकैत के साथ-साथ युद्धवीर सिंह पर भी स्याही फेंकी गई है।

ये घटना उस समय हुई, जब टिकैत (rakesh tikait) मीडिया को उस स्टिंग ऑपरेशन के वीडियो पर स्पष्टीकरण दे रहे थे, जहां कर्नाटक के किसान नेता कोडिहल्ली चंद्रशेखर को पैसे मांगते हुए पकड़ा गया था।

बताया जा रहा है कि प्रेस वार्ता के दौरान जब पत्रकारों ने टिकैत से पूछा कि किसान नेता चंद्रशेखर को लेकर आपका क्या कहना है। इसपर जवाब देते हुए टिकैत (rakesh tikait) ने कहा कि हमारा उससे कोई लेना-देना नहीं है। बस इतना सुनते ही चंद्रशेखर के समर्थक भड़क गए और टिकैत पर स्याही फेंक दी।

Gyanvapi Masjid: ज्ञानवापी मस्जिद-मां श्रृंगार गौरी मामले में सुनवाई पूरी, शाम 4 बजे आएगा फैसला

स्थानीय मीडिया के अनुसार टिकैत पर स्याही फेंकने के बाद उनके समर्थकों ने शख्स को पकड़ लिया। इसके बाद द्रशेखर के समर्थक और राकेश टिकैत के समर्थक के बीच जमकर कुर्सियां चलने लगीं। दोनों ओर से हाथापाई की भी खबर है।

Exit mobile version