उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जनपद में इन दिनों आवारा कुत्तों का आतंक देखने को मिल रहा है। ताजा मामला थाना क्वार्सी क्षेत्र के केला नगर की है, जहां गली से होकर गुजर रही अकेली मासूम बच्ची पर आवारा कुत्तों ने हमला बोल दिया।
घात लगाकर बैठे कुत्तों ने मासूम को नोंचना शुरू कर दिया। गनीमत रही कि बच्ची की चीख सुनकर आस-पास के लोग दौड़े और उसे बचाया। कुत्तों के हमले में बच्ची बुरी तरह से जख्मी हुई है और उसे इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया है।
वृद्धाश्रम में कोरोना विस्फोट, एक साथ 56 बुजुर्ग हुए संक्रमित
कुत्तों के हमले की पूरी घटना पास ही लगे एक सीसीटीवी में कैद हो गई। फुटेज में साफ़ दिख रहा है कि लाल रंग की ड्रेस पहने एक बच्ची गली से गुजर रही है। तभी दो कुत्ते उस पर हमला बोल देते हैं।
इसके बाद 10 और कुत्ते उस पर झपट पड़ते हैं। अचानक हुए इस हमले से बच्ची सड़क पर गिर जाती है और बचने की कोशिश करती है. लेकिन कुत्तों का झुण्ड उस पर टूट पड़ता है। इस बीच बच्ची की चीख सुनकर कुछ लोग बचाने के लिए दौड़ते हैं और कुत्तों को भगाते हैं। कुत्तों के हमले का यह सीसीटीवी फुटेज दिल दहला देने वाला है।
चलती रोडवेज बस बनी आग का गोला, यात्रियों ने कूदकर बचाई जान
गौरतलब है कि गर्मियों के दिनों में कुत्तों के हमले की घटना में इजाफा होता है। अलीगढ़ की घटना अभी लोगों को चेताने के लिए काफी है। अगर आपके भी बच्चे घर से बाहर निकल रहे हैं तो उन्हें सावधान करने की जरुरत है।