लखनऊ के कृष्णा नगर थाना क्षेत्र में रविवार शाम को एक बच्ची बिजली के खंभे की चपेट में आ गई। इस खंभे में करंट आ गया था। इस हादसे में बच्ची की मौत हो गई है। पांच साल की इस बच्ची का नाम इशिका था और वो अपने घर से टॉफी खरीदने के लिए निकली थी।
जानकारी के मुताबिक कृष्णा नगर थाना क्षेत्र के स्नेह नगर मकान संख्या 569क/150 में रहने वाली पांच वर्षीय इशिका टॉफी लेने दुकान जा रही थी। इसी दौरान वह गली में लगे बिजली के खंभे की चपेट में आ गई। जिससे मौके पर झुलसकर मासूम बच्ची की मौत हो गई।
बच्ची की मौत से स्थानीय लोगों में बिजली विभाग के खिलाफ काफी नाराजगी देखी गई। लोग घटनास्थल पर बिजली विभाग के अधिकारियों को बुलाने की मांग करने लगे।
बेबी प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी Johnson’s देगी 120 मिलियन डॉलर का हर्जाना, जानें क्यूँ
स्थानीय निवासियों का आरोप है कि खंभे में कई दिन से करंट आ रहा है जिसकी शिकायत कई बार श्रृंगार नगर बिजली उपकेंद्र को की गई लेकिन विभाग का कोई कर्मचारी ठीक करने के लिए नहीं आया।
वहीं कृष्णा नगर के एसीपी हरीश सिंह भदौरिया ने बताया कि सीमेंट के बने हुए बिजली के खंभे में जो तार लगा हुआ था बच्ची उसी की चपेट में आ गई और उसकी मौत हो गई। घटना के बाद बच्ची के माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। वे जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
50 हजार लोगों से गुलजार रहने वाला शहर अब है वीरान
पुलिस ने कहा है कि परिवार की तरफ से तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।