Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

खेल-खेल में चली पिस्टल से गोली, मासूम की मौत

bullet

Innocent death due to bullet fired from pistol

हमीरपुर। बिवांर थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक बेहद हृदय विदारक घटना हो गई। मासूम सगे भाई आपस में खेल रहे थे और खेल ही खेल में एक ने अलमारी में रखी अपने पिता लाइसेंसी पिस्टल खिलौना समझ निकाल ली जिससे चली गोली (Bullet) से छोटे भाई की मौत हो गई।

उमरी निवासी जयराम कुशवाहा ने थाना बिवांर में दी हुई तहरीर में बताया कि वह मुस्करा ब्लॉक के बिहूनी खुर्द व बिहूनी कलां गांव में सचिव पद पर तैनात हैं। बताया कि सुबह लगभग साढ़े नौ बजे जब वह ड्यूटी पर जाने के लिए तैयार हो रहे थे उसी दौरान अलमारी खुली पाकर उनके पुत्र मयंक (साढ़े छह वर्ष) ने उसमें रखी पिस्टल कब निकाल ली उन्हें पता भी नहीं चल सका और छोटा पुत्र सिद्धार्थ उर्फ बउवा (2) व मयंक आपस में चोर-सिपाही खेलने लगे।

बताया कि जैसे ही गोली चलने की आवाज आई तो देखा कि छोटा पुत्र सिद्धार्थ कमरे के फर्श पर लहूलुहान पड़ा था और मयंक के हाथों में उनकी पिस्टल थी। समझते देर नहीं लगी कि खेल-खेल में गोली चल गई है।आनन-फानन में बच्चे को सदर अस्पताल ले गए, जहां दौरान इलाज उसकी मौत हो गई।

बता दें कि, सचिव जयराम कुशवाहा के दो पुत्र एक पुत्री थी , मृतक जिनमें से सबसे छोटा था। इंस्पेक्टर चित्रसेन सिंह ने बताया कि घटना बच्चों के खेल-खेल में हुई है। पिस्टल बरामद कर ली गई है, बच्चे का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। घर के चिराग की मौत से मां का रो-रोकर बेहाल है और पूरे घर में कोहराम मचा हुआ है।

Exit mobile version