लखनऊ। माल इलाके के रामनगर पंचायत के मजरे मुन्नूखेड़ा गांव में शुक्रवार सुबह विषाक्त भोजन खाने से अचानक एक ही परिवार चार सदस्यों की हालत विगड़ गयी। हालत गंभीर देख ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुये सभी को अस्पताल ले गये। जहां इलाज के दौरान चार साल के मासूम शिवा की मौत हो गयी। जब कि पति, पत्नी व बेटी का इलाज चल रहा है। जिनकी हालत सुधार होना बताया गया है।
कस्बा माल से सटी पंचायत रामनगर के मजरे मुन्नूखेड़ा निवासी चन्द्रपाल (50) अपनी पत्नी मालती (45) पुत्र शिवा (7) बेटी शुभाषिनी (16) काजल (12) गीता (10) के साथ रहते है। बेटी सुभाषिनी के अनुसार चन्द्रपाल गुरुवार कस्बे की बाजार से तीन जीवित मुर्गे लाकर शाम को चिकन बनाया था।
शुभाषिनी के अनुसार रात को पिता चन्द्रपाल, मां मालती, बहन गीता व इकलौता भाई शिवा में खाना खाया था। जब कि सुभाषिनी व काजल ने चिकन नही खाया था। बचा हुआ भोजन सुबह खाने के लिये मां ने सुरक्षित कर लिया था। शुक्रवार सुबह सभी सदस्य ठीक थे। ग्यारह बजे उन्ही सदस्यों ने फिर से वही भोजन खा लिया जिससे सभी की हालत बिगड़ गयी।
पेड़ से लटकता मिला गुमशुदा मजदूर का शव, इलाके में मचा हड़कंप
आनन-फानन में ग्रामीणों ने सभी को स्थानीय सीएचसी ले गये। चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख लखनऊ ले जाने की सलाह दी। ग्रामीणों ने तुरन्त सभी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान मासूम शिवा ने दम तोड़ दिया जब कि अन्य तीन का इलाज चल रहा है। सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया।
साथ ही मौके से मिले भोजन को जांच के लिये लैब भेज दिया है। जब कि ग्रामीणों में यह भी चर्चा थी भोजन में कीटनाशक मिलाया गया है जिसकी तेज दुर्गंध बर्तनों व खाने से आ रही थी।