Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

घर में आग लगने से मासूम की जलकर मौत, घर का सामान भी हुआ राख 

fire

चार लोगों की जलकर मौत

फिरोजाबाद थाना पचोखरा क्षेत्र अन्तर्गत शनिवार को एक घर में आग लगने से मासूम बालक की जलकर मौत हो गयी। इस हृदय विदारक घटना से गांव में हड़कंप मच गया। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बिना ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

थाना पचोखरा क्षेत्र के गांव नगला दल निवासी धर्मेंद्र बघेल शनिवार को गांव में ही चुनाव प्रचार में लगे थे। उनकी बेटी धान्या, ढाई वर्षीय बेटा शौर्य और पत्नी घर पर ही थे। मां बेटे शौर्य को दूध पिलाकर कमरे में सुला गई और कमरे का दरवाजा बंद कर बेटी को साथ लेकर बाहर किसी काम से चली गई।

प्रेम में असफल होने पर युवक ने की आत्महत्या, रेलवे ट्रैक पर मिला था शव

कुछ देर बाद गांव की ही महिलाओं ने उनके घर से धुआं निकलते देखा तो वह सन्न रह गये। शोर होने पर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी। किसी तरह आग पर काबू पाया।

इधर, सूचना पाकर महिला भी मौके पर आ गयी लेकिन तव तक कमरे में सो रहे मासूम बेटे शौर्य की जलने से मौत हो गई। वहीं घर में रखा घरेलू सामान भी जलकर राख हो गया। ग्रामीणों का कहना है कि सम्भवतः आग शार्ट सर्किट से लगी थी।

भारत बायोटेक ने तय किया दाम, जानें कितनी कीमत में मिलेगी Covaxin

इस सम्बंध में थानाध्यक्ष पचोखरा संजय सिंह का कहना है कि घर में आग लगने से बालक की मौत हुई है। परिजनों ने इस घटना को लेकर उन्हें कोई सूचना नही दी थी। बाद में जानकारी होने पर परिजनों से घटना की जानकारी ली गई है।

Exit mobile version