हमीरपुर कस्बा सुमेरपुर के पशुबाजार के निकट एक निर्दयी सौतेले पिता ने बिना सोंचे समझे अपने 5 वर्षीय मासूम पुत्र को मिट्टी खाने की इतनी बड़ी सजा दे डाली कि उसकी हालत खराब हो गई। उपचार के लिए कानपुर ले जाने पर उसकी मौत हो गई। मामा ने यह शंका जताते हुए पुलिस को तहरीर देते हुए जांच कर कार्यवाही की मांग की है।
सुमेरपुर कस्बा निवासी सर्वेश ने गुरुवार को पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके 5 वर्षीय भांजे अर्पित उर्फ छोटू की उसके पिता संतोष कुमार वर्मा ने बुधवार की शाम को मिट्टी खाने की शिकायत बेरहमी से मारपीट कर दी। उसकी हालत गंभीर होने पर उपचार के लिए हमीरपुर ले गए। वहां से उसे कानपुर ले जाया गया। 10 बजे घर लौट कर आए लेकिन छोटू को साथ नहीं लाए। घर जाकर पूछा तो सही जवाब नहीं मिला।
उसने पुलिस को यह भी बताया कि बहन और छोटू की मां से पूछा तो संतोष के भय से वह कुछ नहीं बता सकी। बताया कि आरोपी संतोष उसकी भांजी का गत वर्ष गला काटने का प्रयास भी कर चुका है। वह बच्चों से मनचाहा काम लेने के बाद मारपीट करना, समय से पर्याप्त भोजन न देने की बात भी मुहल्ले के लोग बता रहे है।
सुमन के मायके पक्ष के कई लोग पिता की पिटाई से पुत्र की मौत बात कह रहे हैं। जबकि सोशल मीडिया सेल के माध्यम से जानकारी दी गई है कि मकान बनते समय अर्पित उर्फ छोटू को गंभीर चोट लगी और वह कानपुर में खत्म हो गया। प्रकरण में कस्बा इंचार्ज मामले की जांच कर रहे हैं। जांच के आधार पर कार्यवाही की जाएगी।