हमीरपुर राठ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पड़रा में झोलाछाप से इलाज कराने के बाद मासूम की हालत बिगड़ गई। परिजन इलाज के लिये सीएचसी ले गये।
जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने मासूम के शव का बगैर पोस्टमार्टम कराये ही अंतिम संस्कार कर दिया।
ग्राम पड़रा निवासी शिवकुमार ने बताया कि उसकी पुत्री जानवी (2) को बुखार होने पर वह उसे इलाज के लिए सीएचसी ले गये। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल के स्टाफ नर्स विपिन सिंह ने बताया कि मासूम बालिका को इलाज के लिए सीएचसी लाया गया था।
जहां चिकित्सक ने उसकी गम्भीर हालत को देखते रिफर कर दिया था। लेकिन उसके परिजन उसे बाहर न ले जाकर झोलाछाप से इलाज कराते रहे। जब उसकी हालत खराब हो गयी तो उसे पुनः सीएचसी ले आये।