Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दरवाजे पर सिरफिरे ने छोड़ा करंट, मासूम बच्ची की तड़प-तड़पकर मौत

Current

Two died due to 11000 KV current in DJ set

बरेली। जिले के बाकरगंज में सिरफिरे पड़ोसी की हरकत से शुक्रवार को चार साल की मासूम बच्ची की जान चली गई। पड़ोसी ने अपने मकान के लोहे के दरवाजे में करंट (Electrocution) छोड़ रखा था। खेलते समय गेट के छूते ही बच्ची की तड़पकर मौत हो गई। इससे नाराज लोगों ने आरोपी को जमकर पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया।

दर्दनाक घटना की शिकार हुई हिफ्जा बाकरगंज निवासी निजामुद्दीन की बेटी थी। वह सऊदी अरब में नौकरी करते हैं। बेटी के साथ पत्नी तबस्सुम यहां रहती है। हिफ्जा शुक्रवार शाम को घर के बाहर खेलते हुए पड़ोसी शमशेर उर्फ बबलू के मकान के दरवाजे तक पहुंच गई। उसे छूते ही वह चीखकर गिर पड़ी।

करंट (Electrocution) से झुलसकर हिफ्जा की मौके पर ही मौत हो गई। गली में मौजूद लोग दौड़कर पहुंचे। करंट से मौत का माजरा समझते ही शमसेर के घर में जा रही बिजली की लाइन काटी, फिर हिफ्जा को उठाया।

डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि में ED की छापेमारी, आज से होने वाली BAMS परीक्षा स्थगित

मासूम की सांसें थमी देख लोग भड़क गए। शमशेर के दरवाजे का दरवाजा तोड़ दिया। फिर उसे गली में खींच लाए और जमकर पीटा। बाकरगंज चौकी पर सूचना दी। पुलिस ने शमशेर को हिरासत में लिया। हालत देखकर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। आरोपी के घर पर पुलिस तैनात कर दी गई है।

पोस्टमार्टम हाउस पर बच्ची के चाचा फुरकान ने बताया कि पड़ोसी शमशेर ने घर के अंदर और छत पर कई जगह बिजली के तार खुले छोड़ रखे हैं। उसे कई बार समझाया, लेकिन वह नहीं माना। किला थाने के इंस्पेक्टर राजीव कुमार ने बताया कि आरोपी ने करंट जान बूझकर छोड़ रखा था। उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Exit mobile version