उत्तर प्रदेश मेे बदायूं के कोतवाली दातागंज क्षेत्र के एक मोहल्ले में बीती देर रात खेल खेल में कार में बैठे तीन बच्चों में से एक मासूम बच्चे की दम घुटने से मौत हो गई जबकि दो बच्चियों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।
पुलिस सूत्रों के अनुसार कोतवाली दातागंज क्षेत्र के मोहल्ला परा निवासी कैसर अली की बेटी की रविवार को शादी थी जिसमें शामिल होने के लिए कस्बा अलापुर निवासी राशिद और उसका भाई साजिद अपने परिवारों के साथ कार से पहुंचे थे ।
डेमोक्रेसी पीपुल फाउण्डेशन से उप्र को मिला 617 ऑक्सीजन कन्संट्रेटर्स का सहयोग
देर रात विवाह समारोह चल रहा था कि राशिद की बेटियां आसिफा(03) और मंतशा(5) साजिद के बेटे पप्पू (6) के साथ कार में जाकर बैठ गए । परिजन विवाह समारोह में व्यस्त हो गए ।
काफी देर बाद जब बच्चे नजर नहीं आए तो मोहल्ले व आसपास के घरों में जाकर तलाशा गया । इसी दौरान किसी ने तीनों बच्चों को कार में बेहोश पड़ा देखा । तत्काल ही तीनों को दातागंज सीएससी लाया गया जहां डॉक्टर ने पप्पू को मृत घोषित कर दिया। दोनों बच्चियों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।