Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

रंजिश के चलते मासूम की ह्त्या

murder

murder

आगरा। नौ वर्षीय मासूम की तीन हत्यारों ने आपसी रंजिश के चलते अपहरण के बाद हत्या (Murder) कर दी। अपहरण के 26 दिन बाद पुलिस ने हत्यारों को पकड़ लिया है। जिसके बाद हत्यारों की निशानदेही पर पुलिस ने मासूम के शव को जंगल से बरामद किया।

आगरा के इरादत नगर के गांव हज्जूपुरा में गब्बर सिंह नाम से एक किराना व्यापारी रहते हैं। जिनका एक नौ वर्षीय पुत्र कुलदीप था। कुलदीप 23 जनवरी को खेलने के लिए घर से बाहर अपने दोस्तों के साथ गया था। जिसके बाद वह लापता हो गया।

घर वालों ने उसे ढूढ़ने का काफी प्रयास किया लेकिन नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। छानबीन के बाद भी पुलिस को इस मामले में कोई सफलता हाथ नहीं लगी।

घरवालों ने बच्चे की बरामदगी के लिए इनाम की भी घोषणा की थी। जिसके बाद हत्यारों द्वारा एक फिरौती का लेटर आया। जिसके माध्यम से पुलिस इन हत्यारों तक पहुँची। हत्यारों द्वारा पूछताछ करने पर उन्होंने कुलदीप के पिता से रंजिश होना बताया।

उन्होंने बताया कि अपहरण वाले दिन ही कुलदीप की हत्या कर दफना दिया था और मामला ठंडा होने पर फिरौती मांगने का इंतज़ार कर रहे थे। पुलिस ने तीनों हत्यारों को जेल में डाल दिया है और आगे की कार्यवाही की जा रही है। पुलिस ने हत्यारोपियों की निशानदेही पर जंगल से कुलदीप के शव को बरामद कर लिया है।

Exit mobile version