फतेहपुर जिले में शुक्रवार को 20 लाख फिरौती की मांग न पूरी होने पर अपहरणकर्ताओं ने किशोर की हत्या कर दिया। मृतक किशोर 01 जून को घर से गायब हुआ था उसी दिन शाम को 20 लाख रुपये फिरौती की मांग की गयी थी। परिजनों ने दो जून को थाने में अपहरण व फिरौती मांगने का मुकदमा दर्ज कराया था। शव को गांव के बाहर कुएं में फेंक दिया। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम के साथ पुलिस घटना की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार मलवां थाना क्षेत्र के आदमपुर गांव निवासी सुनील का पुत्र शिवाकांत (13) तीन दिन पूर्व घर से गायब किशोर के अपहरण की फिरौती के लिए फोन आने के बाद आज गांव के पास कुएं से किशोर का शव बरामद होने से हड़कंप मच गया। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम सहित अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार किशोर के शव को कुएं से बाहर निकालते के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
वहीं मृतक के पिता सुनील बाबू ने बताया कि घर से लापता किशोर शिवाकांत विगत 01 जून को घर से लापता हो गया था जिसके बाद से उनकी खोजबीन की गई लेकिन वह नहीं मिला। एक जून शाम को बीस लाख रुपये न देने पर पुत्र की हत्या करने की धमकी दी गयी थी। आज गांव के परशुराम के खेत में एक पुराना कुएं में छात्र का शव मिला है। पुलिस संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि एक किशोर का शव कुएं से मिला है जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। किशोर की गुमशुदगी 02 तारीख को मलवां थाने में दर्ज गई थी जिसके अपहरण के लिए फिरौती मांगी गई थी जबकि मृतक किशोर का पिता बहुत ही गरीब है, फॉरेंसिक टीम को जांच के लिए लगाया गया है। पोस्टमार्टम व फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जायेगी। अपहरण व हत्या करने वाले को शीघ्र गिरफ्तार किया जायेगा।