एटा। जलेसर क्षेत्र में रंजिश का बदला लेने के लिए बीती 05 मार्च को पड़ोसी युवक ने चार वर्षीय मासूम बच्चे की गला घोंटकर हत्या (Murder) की थी। आरोपी युवक की गिरफ्तारी और पूछताछ के बाद पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा किया है। आरोपित को सोमवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया।
जलेसर क्षेत्राधिकारी नासिर खान ने बताया कि जलेसर क्षेत्र के ग्राम मोउद्दीनपुर निवासी देवशरन के चार वर्षीय पुत्र साहिल का शव 05 मार्च को गांव के निवासी दलवीर सिंह के कमरे में भरे भूसा में दबा मिला था। मृतक की जेब से एक कागज का टुकड़ा मिला था, उस पर कुछ नाम लिखे हुए थे। मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया था।
जांच पड़ताल के दौरान मोउद्दीनपुर निवासी राहुल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से बच्चे की जेब से मिले कागज के टुकड़े का बाकी हिस्सा बरामद हुआ। इस पर्ची में चार लोगों के नाम लिखे थे, जिसमें श्यामवीर, महेन्द्र, कंचन, सतवीर का नाम शामिल था। इन लोगों से वह पीड़ित होकर मनमुटाव और रंजिश मानता चला आ रहा था, जिससे स्पष्ट हो गया कि हत्या राहुल ने की है।
क्षेत्राधिकारी ने बताया कि आरोपी शराबी, जुआरी किस्म का व्यक्ति है, इसलिए उसके पिता से आए दिन झगड़ा होता है। वह दिमागी रूप से डिस्टर्ब भी रहता है और 10वीं कक्षा में फेल हो चुका है। मृतक के पिता और ताऊ के लड़के के साथ उसके परिवार का प्लाट को लेकर चार महीना पहले झगड़ा हुआ था जिस कारण वह मृतक के पिता देवशरन से रंजिश रखता था।