Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नगर पालिका अध्यक्ष ने किया लाइब्रेरी का उदघाट्न

सिद्धार्थनगर। गुरुवार की देर शाम शहर के शास्त्री नगर मुहल्ला कालोनी में धैर्य द पेशेंस लाइब्रेरी का उदघाट्न नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद माधव ने फीता काटकर किया। इस दौरान शहर के कुछ चुनिन्दा शायरों को “कवि रत्न” सम्मान व कुछ समाजसेवियों को बुद्ध रत्न” सम्मान से सम्मानित किया गया।
नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद माधव ने संस्था की ओर से डॉक्टर जावेद कमाल व नियाज़ कपिलवस्तवी को “कवि रत्न” सम्मान तो वहीं समाज सेवा के लिए नईम खान गामा दादा, ड्यूक सिंह, प्रदीप वर्मा, राणा प्रताप सिंह, जयप्रकाश गुप्ता, पंकज चौबे, विकाश पाण्डेय, अरविंद गुप्ता, ईo प्रदीप चौधरी, सिद्वांत यादव व विजय पालवान को ” बुद्ध रत्न” सम्मान देकर सम्मानित किया गया।
लाइब्रेरी प्रमुख धीरज गुप्ता ने बताया कि “धैर्य द पेशेंस” लाइब्रेरी की ये हमारी दूसरी ब्रांच है। पहली ब्रांच ग़ाज़ियाबाद के सिद्धार्थ विहार में संचालित है, तो दूसरी ब्रांच जनपद के शास्त्री नगर में संचालित हो रही है। उन्होंने ये भी बताया कि लाइब्रेरी पूरी तरह से सेल्फ स्टडी के लिये है। उन्होंने बताया कि लाइब्रेरी पूरी तरह से डिजिटल है बायोमेट्रिक इंट्री, सीसीटीवी, गर्ल्स और बॉयज के लिए अलग अलग वॉशरूम, पार्किंग एरिया, वाईफाई, कैफिटेरिया, गार्डेन जैसी तमाम मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि लाइब्रेरी अभी तक 50 बच्चों के लिए बनाई गई है, इस हिसाब से प्रति 10 बच्चों पर 1 बच्चे को निःशुल्क क्षिशण करने हेतु सुविधाएं मुहैया कराई जाएमगी। आगे उन्होंने बताया कि हमारा लक्ष्य है लाइब्रेरी में 200 बच्चों के लिए सुविधाएं बनाई जाए, जिससे 50 बच्चों को निशुल्क क्षिशण माहौल दिया जा सके। अंत में संस्थान के अध्यक्ष अमित दुबे ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।

Exit mobile version