Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

INS विक्रमादित्य में लगी आग, सभी जवान सुरक्षित

INS Vikramaditya

INS Vikramaditya

भारत के विमान वाहन पोत आईएनएस विक्रमादित्य में शनिवार सुबह मामूली आग लग गई। हालांकि, इस दौरान किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ। इस बात की जानकारी नौसेना के प्रवक्ता ने दी है।

फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। इसके अलावा घटना की जांच शुरू करने के आदेश दिए गए हैं। आईएनएस विक्रमादित्य इस वक्त कारवार हार्बर में है।

आई एन एस विक्रमादित्य के सेलर एकामडेशन कंपार्टमेंट में आग लग गई है। बताया जा रहा है कि ड्यूटी स्टाफ ने सेलर एकामडेशन कंपार्टमेंट में उठ रहे आग और धुएं को देखा और इसके बाद फायर फाइटिंग ऑपरेशन लांच किया। तत्काल की गई इस कार्रवाई के बाद आग पर काबू पाया गया। नौसेना के एक प्रवक्ता ने यहां एक बयान में बताया कि आग बुझा दी गई है और पोत में सवार सभी कर्मी सुरक्षित हैं।

इस राज्य ने की इतने दिन के लिए सम्पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा

बयान में कहा गया है, ‘ड्यूटी पर तैनात कर्मियों ने युद्धक विमान में नौसैनिकों के रहने वाले हिस्से से धुआं उठते देखा।’ कहा गया, ‘पोत के ड्यूटी कर्मियों ने आग को बुझाने के लिए तत्काल कार्रवाई की।

पोत में सवार सभी कर्मियों की गिनती की गई और कोई बड़ा नुकसान नहीं पहुंचा है।’ नौसेना प्रवक्ता ने बताया कि इस घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं। पोत बंदरगाह में खड़ा है।

Exit mobile version