रायबरेली। उत्तर प्रदेश में रायबरेली के सलोन इलाके में तैनात पुलिस दरोगा को सोशल मीडिया पर अनर्गल वीडियो वायरल करने के आरोप में लाइन हाजिर (Line Hajir) किया गया है।
पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने आज बताया कि सलोन इलाके में तैनात सब इंस्पेक्टर प्रेम प्रकाश को सोशल मीडिया पर पुलिस वर्दी में अनर्गल और तथ्यरहित वीडियो बाईट रिकॉर्ड कर उसे जारी करने के आरोप में लाइन हाजिर किया गया है।
उन्होंने बताया कि सब इंस्पेक्टर प्रेम प्रकाश करीब 40 वर्षो से पुलिस महकमे में तैनात है। यह पहले आरक्षी पद पर भर्ती हुए थे और करीब 07 वर्ष पहले मुख्य आरक्षी पद प्रोन्नत हुए और उसके बाद पिछले वर्ष यह सब इंस्पेक्टर के पद पर सलोन थाने में नियुक्त हुए। इनको अपनी सेवा के दौरान तमाम बार सहकर्मियों से असभ्य अशिष्ट और अमर्यादित व्यवहार करते हुए पाया गया जिसके कारण इन पर कई बार विभागीय कार्यवाही हुई है। अपनी तैनाती के दौरान इन्होंने कई बार ट्रक चालको और जनता से भी दुर्व्यवहार किया है।
इस दरोगा ने अपनी सेवा में सहकर्मियों से मारपीट और उनको अपमानित भी किया था। जिसके कारण इनको कई बार छोटे मोटे दण्ड और अर्थदंड से दण्डित किया गया है। लाइन हाज़िर हुए दरोगा को उनकी लापरवाही अनियमित और दुर्व्यवहार के कारण पी0डी0 के दंड से भी दंडित किया गया है।
आज उन्होंने हद करते हुए पुलिस वर्दी में एक वीडियो बाईट रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर उसे जारी कर दिया। जिसको संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने इनको लाइन हाजिर करते हुए इनकी विभागीय जांच क्षेत्राधिकारी नगर को सौंपी है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जांच के बाद गुण दोष के आधार पर दरोगा के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।