बिजनौर। जिले में एक महिला ने अपने पति के खिलाफ दहेज, तीन तलाक और रेप का केस दर्ज कराया। पीड़ित महिला का आरोप है कि केस की जांच कर रहे दारोगा (Inspector) ने उससे कहा कि अगर चाहती हो कि 376 के साथ और गंभीर धाराएं कायम रहें तो या तो तुम मेरे साथ रात को रुको या अपनी किसी फ्रेंड को लेकर आओ।
इस मामले के बीच एक ऑडियो भी वायरल हो रहा है, जिससे पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। एसपी ने ऑडियो को कब्जे में लेने के बाद दारोगा को सस्पेंड कर दिया है। मामले की जांच संप्रेक्षा प्रकोष्ठ को सौंप दी है।
जानकारी के अनुसार, बिजनौर के कस्बा झाल की एक महिला ने 12 सितंबर 2023 को अपने पति और ससुरालीजनों के खिलाफ धारा केस दर्ज कराया था। महिला ने आरोप लगाया था कि दिल्ली निवासी युवक ने 31 मार्च 2022 और 5 जुलाई 2023 को उसे मसूरी ले गया और वहां होटल में जबरन शारीरिक संबंध बनाए। विरोध करने पर उसने माफी मांगी और शादी का वादा किया।
इसके बाद सितंबर 2022 में उससे निकाह हुआ। उसके साथ ससुराल में रहने लगी, लेकिन कुछ समय बाद पता चला कि उसके पति की दूसरी जगह शादी तय हो गई है। इसी दौरान पति उसे छोड़कर सऊदी अरब चला गया। वहां से फोन पर तीन तलाक दे दिया। इस दौरान उसके घरवालों ने भी दहेज की मांग करते हुए घर से निकाल दिया। अपने मायके आकर पति और ससुरालीजनों के खिलाफ केस दर्ज कराया।
‘किसने तोड़ा धनुष…, बोलते ही मंच पर गिर पड़े ‘परशुराम’, और फिर….
इस मामले की जांच दारोगा (Inspector) धर्मेंद्र कुमार गौतम कर रहे थे। अब इस मामले से जुड़ा एक ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि वायरल ऑडियो में दारोगा धर्मेंद्र की आवाज है, जिसमें महिला से रात को रुकने के लिए अपनी किसी महिला फ्रेंड को लेकर आने और अगर महिला फ्रेंड नहीं मिलती तो खुद आने के लिए दबाव बनाया जा रहा है।
‘तुमने मुझे खुश नहीं किया तो…’ महिला से दारोगा (Inspector) ने कहा
ऑडियो में महिला से कहा जा रहा है कि तुम्हारा सारा मामला मेरे हाथ में है। अगर तुमने मुझे खुश नहीं किया और मेरी बात नहीं मानी तो मैं तुम्हारे सारे मामले में 376 सहित अन्य गंभीर धाराएं हटा दूंगा, क्योंकि जब मैं तुम्हारा सहयोग कर रहा हूं तो तुम्हें मेरा भी साथ देना पड़ेगा। महिला ने इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन से की और वायरल ऑडियो भी सौंपा। इसके बाद एसपी ने दारोगा धर्मेंद्र कुमार गौतम को सस्पेंड कर दिया है। मामले की जांच कराने के निर्देश दिए हैं।