फर्रुखाबाद। कोतवाली कायमगंज क्षेत्र में युवती से छेड़छाड़ के मामले में लापरवाही बरतने वाले दारोगा को एसपी ने मंगलवार को निलंबित (Suspended) कर दिया है।
गांव रानीपुर गौर निवासी पीड़ित पिता अपनी बेटी से अभद्रता के साथ छेड़छाड़ करने वाले मनचले युवक के विरुद्ध शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंचा था। पीड़ित ने अपनी पीड़ा बताते हुए लिखित तहरीर आरोपित के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए पुलिस को उपलब्ध करा दी थी।
आरोप है कि पांच-छह दिन तक वह पुलिस के पास जाकर-जाकर कार्रवाई के लिए के गुहार लगाता रहा है, लेकिन हल्का दारोगा ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया। इस मामले का समाचार प्रकाशन के बाद भी हल्का दारोगा पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा।
समाचार का संज्ञान कानपुर के एडीजी ने लिया। इसके बाद एसपी ने छेड़छाड़ के मामले में पूरी तरह लापरवाही के मामले में दारोगा को निलंबित कर दिया। वहीं, कोतवाली पुलिस ने पीड़ित पिता की तहरीर के आधार पर मनचले युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।