Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Instagram अकाउंट्स हो रहे हैं सस्पेंड, फॉलोवर्स भी हो रहे कम

instagram

instagram

Instagram के कई यूजर्स अकाउंट सस्पेंशन की शिकायत कर रहे हैं। कुछ यूजर्स इंस्टा ऐक्सेस नहीं कर पा रहे हैं। अकाउंट सस्पेंड होने की वजह से कई लोग परेशान हैं ट्विटर पर इसकी शिकायत कर रहे हैं। हाल ही में दो घंटे तक के लिए WhatsApp भी डाउन रहा था। हालांकि हमेशा की तरह फेसबुक ने इस बार भी WhatsApp के बंद रहने की पीछे की असली वजह नहीं बताई।

क्यों सस्पेंड किए जा रहे हैं यूजर्स के अकाउंट्स?

जिन यूजर्स के इंस्टा प्रोफाइल (Instagram Profile) सस्पेंड किए जा रहे हैं उन्हें कोई वजन भी नहीं बताई गई है। ये कंपनी की तरफ से हो रहा है या इंस्टा हैक हो गया है ये साफ नहीं है। आम तौर पर ऐसी समस्या तब होती है जब किसी कंपनी के सर्वर पर साइबर अटैक हो जाता है। क्योंकि एक बार ट्विटर के साथ ऐसा ही हुआ था। कई बड़े अकाउंट्स हैक कर लिए गए थे, बाद में पता चला कि किसी हैकर ने ट्विटर का बैकएंड ऐक्सेस ले लिया था।

Instagram के इस इश्यू पर कंपनी ने ट्वीट करके कहा है कि कंपनी इसे ठीक कर रही है। इस बार भी ये नहीं बताया गया है कि प्रॉब्लम कहां है और क्यों यूजर्स के अकाउंट खुद से सस्पेंड किए जा रहे हैं।

आम तौर पर इंस्टाग्राम (Instagram) के अकाउंट सस्पेंड होने के पीछे वजह होती है। कंपनी की कम्यूनिटी गाइडलाइन के खिलाफ चलने पर यूजर्स के अकाउंट सस्पेंड कर दिए जाते हैं, लेकिन फिलहाल बिना कुछ किए ही कई यूजर्स के अकाउंट सस्पेंड हो चुके हैं।

डाउनडिटेक्टर के मुताबिक 6।35PM से लोगों ने इंस्टाग्राम डाउन रिपोर्ट करना शुरू किया। ये ग्राफ फिलहाल नीचे की तरफ आता दिख रहा है। यानी अब कुछ यूजर्स के लिए इंस्टाग्राम काम कर रहा है।

फॉलोवर्स भी हो रहे कम

अभी कई यूजर्स शिकायत कर रहे हैं कि उनके Instagram फॉलोवर्स अचानक से कम हो रहे हैं। कई यूजर्स ने शिकायक की है उनके 10 हजार फॉलोवर्स अचानक कम हो गए। इसकी वजह अभी तक सामने नहीं आई है। किसी बग की वजह से ऐसा संभव है। सब ठीक होने के बाद कंपनी की इस आउटेज की पीछे की वजह बताती है या नहीं देखने वाली बात होगी।

ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे हैं हैशटैग

ट्विटर पर My Instagram और Instagram Down हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं। यूजर्स My Instagram हैशटैग से बता रहे हैं कि कैसे उनका अकाउंट सस्पेंड हो रहा है। जबकि Instagram Down पर यूजर्स बता रहे हैं उनका ऐप बार-बार क्रैश कर रहा है।

Exit mobile version