Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

महीने में दूसरी बार ठप हुआ Instagram, log in करने में आ रही है दिक्कत

Instagram

Instagram

META स्वामित्व वाला Instagram ऐप एक बार फिर डाउन हो गया है। यूजर्स को इंस्टाग्राम एक्सेस करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आउटेज ट्रैक करने वाली साइट डाउनडिटेक्टर की रिपोर्ट के मुताबिक, 56 प्रतिशत इंस्टाग्राम यूजर्स को Instagram चलाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, Instagram यूजर्स के अलावा कुछ फेसबुक यूजर्स ने भी टाइमलाइन रिफ्रेश नहीं हो पाने की शिकायत की है।

इससे पहले भी फोटो शेयरिंग ऐप पर टेक्निकल इश्यू की वजह से डाउन हो गया था। इंस्टाग्राम डाउन होने से दुनियाभर के Instagram यूजर्स प्रभावित हुए थे इसके हजारों यूजर्स को इंस्टाग्राम एक्सेस करने मे परेशानी का सामना करना पड़ा था। उस दौरान 180,000 से ज्यादा यूजर्स ने इंस्टाग्राम आउटेज के चलते एक्सेस नहीं कर पा रहे थे।

Instagram डाउन

डाउनडिटेक्टर की रिपोर्ट के मुताबिक फोटो और वीडियो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम पर यूजर्स को लॉगइन करने में, कंटेंट डाउनलोड करने जैसी कई परेशानी आ रही हैं। इससे कितने यूजर्स प्रभावित हो रहे हैं फिलहाल इसकी जानकारी नहीं है। लेकिन कई यूजर्स ट्विटर पर लगातार ट्विट करके ये चेक कर रहे हैं कि इंस्टाग्राम एक्सेस करने में केवल उन्हें ही परेशानी आ रही है या बाकी यूजर्स को भी परेशानी हो रही है।

Instagram पर 1 महीने में हुआ दुसरा आउटेज

कई यूजर्स शिकायत कर रहे हैं कि वो अपने डिवाइस पर Instagram एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं। इसमें यूजर्स को फीड, स्टोरी और पोस्ट डालने में हो रही दिक्कतय शामिल हैं। कुछ यूजर्स को लॉगइन करने और कुछ को फीड रिफ्रेश करने करने परेशानी आ रही है।

Exit mobile version