Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सर्चिंग को और आसान बनाने के लिए Instagram ला रहा है Keyword search ऑप्शन

instagram

instagram

टेक/गैजेट डेस्क.     Instagram अपने यूजर्स की सुविधा के लिए नये-नये अपडेट्स लाता रहता है.अब जल्द ही Instagram यूजर्स बेहतर सर्चिंग का मज़ा ले आएँगे, क्यूंकि Instagram अपने उपभोक्ताओं के लिए Keyword search ऑप्शन लेकर आ रहा है. इस आप्शन से यूजर्स Instagram में किसी भी चीज को आसानी से सर्च कर सकेंगे. फिलहाल ये सुविधा सिर्फ 6 देशों में दी जाएगी. लेकिन जल्द ही अन्य देश के Instagram यूजर्स भी इस सुविधा का लाभ उठा पाएँगे.

बाजार में आज सोने और चांदी की कीमतों में फिर आई भारी गिरावट

जिन देशों के लिए keyword search ऑप्शन को लॉन्च किया गया है, उसमें यूके, यूएस, आयरलैंड और कनाडा जैसे देश शामिल हैं। इन सभी 6 देशों के यूजर keywords सर्च ऑप्शन का इस्तेमाल कर पाएंगे।

भारत में कब लॉन्च होगा keyword search ऑप्शन

वही भारतीय यूजर को हैशटैग के जरिए ही सर्च करना होगा। ऐसा इसलिए है, क्योंकि भारत समेत कई देशों में Instagram keyword Search ऑप्शन को अभी लॉन्च नही किया गया है। हालांकि कंपनी जल्द भारतीय मार्केट में Keyword Search ऑप्शन को लॉन्च कर सकती है। हालांकि Instagram की तरफ से इस मामले में कोई ऑफिशियली बयान नही जारी किया गया है।

Exit mobile version