नई दिल्ली। Instagram के नए फीचर अपने प्लेटफॉर्म पर कोविड-19 की गलत खबरों को फैलने से रोकने में मदद करेंगे। कंपनी ने ऐलान किया कि ज्यादातर देशों में कोविड-19 के मामलों में इजाफा दर्ज किया जा सकता है। Instagram का नया नोटिफिकेशन फीचर यूजर को कोरोना वायरस की सूचनाओं से अपडेट रखेगा। Instagram की तरफ से कोरोनावायरस से जुड़ी खबरों को भरोसेमंद स्रोत से उपलब्ध कराया जाएगा। कोरोनावायरस की इन खबरों को Instagram यूजर को सीधे पहुंचाया जाएगा।
कुर्सी पर नहीं रहेंगे ठीक से काम न करने वाले कुलपति : आनंदीबेन पटेल
साथ ही दूसरे फीचर में कोविड-19 की गलत जानकारियों को हटाने का काम किया जाएगा, जो प्लेटफॉर्म पर वैक्सीन या फिर कोविड-19 के सर्च के तौर पर उपलब्ध रहती हैं। Instagram यूजर को भरोसेमंद सोर्स से कोविड-19 की जानकारी उपलब्ध कराने में पूरी मदद करेगा। Instagram का दावा है कि अगले हफ्ते से कोविड-19 से जुड़ी फर्जी खबरों की लेबलिंग की जाएगी। इस काम में टेक्नोलॉजी के साथ ह्यूमन रिसोर्स की मदद ली जाएगी।
लखनऊ : चिनहट मटियारी में एक प्लास्टिक के अवैध गोदाम में लगी आग, लाखों रुपये का सामान जलकर राख
Instagram की तरह ही Twitter भी साल 2021 की शुरुआत सके कोविड-19 के फर्जी ट्वीट को लेबलिंग का काम करेगा। वहीं फर्जी कोविड -19 या फिर कोरोना वैक्सीन के फर्जी पोस्ट को लेकर Facebook की तरफ से यूजर को सीधे नोटिफिकेशन भेजा जाएगा। साथ ही इन पोस्ट को लाइन, कमेंट और शेयर करने वाले यूजर को भी नोटिफिकेशन भेज जाएगा।