Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इस दिन जारी होगी पीएम किसान निधि की 13वीं किस्त

PM Kisan Nidhi

PM Kisan Nidhi

होली से पहले सरकार ने किसानों को बड़ी खुशखबरी दी है. पीएम किसान सम्मान निधी योजना (PM Kisan Nidhi) की 13वीं किस्त (13th Installment) का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है. मोदी सरकार ने 13वीं किस्त जारी करने की तारीख और समय की घोषणा कर दी है. किसानों को 13वीं किस्त के लिए अगले महीने तक इंतजार करने की जरूरत नहीं है, कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर 27 फरवरी को 13वीं किस्त जारी करने जा रहे हैं. 8 करोड़ से ज्यादा लाभार्थियों को इसका प्रत्यक्ष लाभ होगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 फरवरी को कर्नाटक का दौरा करेंगे. दोपहर 3:15 बजे पीएम मोदी कर्नाटक के बेलगावी पहुंचेंगे, जहां कई विकास पहलों की आधारशिला रखने के साथ-साथ पीएम किसान की 13वीं किस्त भी जारी करेंगे. पीएम मोदी DBT के माध्यम से 8 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में 13वीं किस्त की राशि ट्रांसफर करेंगे. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) के तहत 13वीं किस्त की लगभग 16000 करोड़ रुपये की राशि जारी की जाएगी.

जानिए लिस्ट में कैसे चेक करें अपना नाम?

स्टेप 1: सबसे पहले PM KISAN की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं.

स्टेप 2: होम पेज पर डैशबोर्ड पर क्लिक करें.

स्टेप 3: अब अपना राज्य, जिला और गांव चुनें.

स्टेप 4: लिस्ट स्क्रीन पर खुल जाएगी, इसमें अपना नाम चेक कर सकते हैं.

बता दें कि इस योजना (PM Kisan Nidhi) के तहत पात्र किसान परिवारों को हर साल दो-दो हजार रुपये की तीन किस्त यानी कुल 6000 रुपये की सहायता राशि दी जाती है. 12वीं किस्त अक्टूबर 17 तारीख को भेजी गई थी. इसकी शुरुआत 24 फरवरी 2019 को हुई थी. पीएम-किसान की रकम सीधे लाभार्थियों के बैंक खाते में जमा की जाती है.

कर ले ये काम वरना नहीं मिलेगी पीएम किसान निधि की 13वीं किस्त

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Nidhi) की 13वीं किस्त को लेकर किसान आधिकारिक ईमेल आईडी pmkisan-ict@gov.in पर संपर्क कर सकते हैं. पीएम किसान योजना के हेल्पलाइन नंबर- 155261 या 1800115526 (Toll Free) या फिर 011-23381092 पर भी संपर्क कर सकते हैं. यहां किसानों की सारी समस्याओं का समाधान किया जा सकेगा.

Exit mobile version