नई दिल्ली| पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत देशभर के करोड़ों किसानों को 6 हजार रुपये सालाना मिलते हैं। सरकार ये रकम इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से सीधे खातों में ट्रांसफर करती है। बीते महीने सरकार ने इसकी छठवीं किस्त के तहत 2,000 रुपये किसानो के खाते में सीधे ट्रांसफर किए थे।
एनसीबी के कार्यालय पहुंची सारा अली खान , दीपिका-श्रद्धा से जारी है पूछताछ
अब इसकी अगली किस्त भी सरकार किसानों के खातों में नवंबर तक ट्रांसफर करेगी। ऐसे में अगर आप भी किसान हैं लेकिन इस योजना का फायदा नहीं उठा पा रहें हैं, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। यहां आपको बता रहे हैं कि किसान कैसे पीएम किसान सम्मान निधि में अपना नाम रजिस्टर कर सकते हैं।
पीएमम किसान सम्मान निधि स्कीम मोदी सरकार ने 24 फरवरी 2019 को शुरू किया था और यह एक दिसंबर 2018 से ही प्रभावित हो गया था। इस स्कीम के तहत सरकार छोटे किसानों को हर साल 6000 रुपये तीन किस्तों में देती है। पहली किस्त एक दिसंबर से 31 मार्च के बीच आती है। दूसरी किस्त एक अप्रैल से 31 जुलाई और तीसरी किस्त एक अगस्त से 30 नवंबर तक किसानों के खाते में डायरेक्ट ट्रांसफर कर दी जाती है।
यूक्रेन का विमान दुर्घटनाग्रस्त, हादसे में 22 की मौत और छह लोग लापता
पीएम किसान सम्मान निधि योजना में ऐसे करा सकते हैं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
- रजिस्ट्रेशन करने से पहले आपके पास इन दस्तावेजों का होना जरूरी है।
- आपके पास खेती की जमीन के कागज होने चाहिए।
- इसके अलावा आधार कार्ड, अपडेटेड बैंक अकाउंट, ऐड्रेस प्रूफ, खेत संबंधी जानकारी और पासपोर्ट साइज फोटो चाहिए।