ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (एआईसीटीई) ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है। एआईसीटीई के अनुसार अब बीई या बीटेक कोर्स करने के लिए 12वीं क्लास तक मैथ्स और फिजिक्स लेना अनिवार्य नहीं है।
यह व्यवस्था सत्र 2021-22 से शुरू होगी। अभी की व्यवस्था के मुताबिक इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी के अंडरग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन लेने के लिए बारहवीं परीक्षा के लेवल तक मैथ्स और फिजिक्स विषय होना अनिवार्य है।
राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल एग्जाम का रिजल्ट जारी, इस वेबसाइट पर करें चेक
अब एआईसीटीई के इस फैसले से स्टूडेंट्स को फिजिक्स, मैथ्स, केमिस्ट्री, कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रॉनिक्स, आईटी, बायोलॉजी, इंफोर्मेटिक प्रैक्टिस, बायोटेक्नोलॉजी, टेक्निकल वोकेशनल सब्जेक्ट, एग्रीकल्चर, इंजीनियरिंग ग्राफिक्स, बिजनेस स्टडीज में से कोई तीन विष्य पास करना जरूरी है। यह निर्णय “विविध पृष्ठभूमि” से इंजीनियरिंग के अध्ययन के लिए आने वाले छात्रों को राहत देने के लिए लिया गया है।
उम्मीदवार को इन विषयों में 45 फीसदी मार्क्स, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 40 फीसदी अंक लाना अनिवार्य होगा। यह बातें एआईसीटीई की हैंडबुक में लिखी हैं।