Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

हरियाणा में ऑनलाइन तबादला नीति लागू करने के दिए निर्देश: मनोहर लाल खट्टर

Manohar-Lal-Khattar

Manohar-Lal-Khattar

हरियाणा में अब हर विभाग में तीन सौ से अधिक पदों के काडर के लिए ऑनलाइन तबादले होंगे। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सभी विभागों में ऑनलाइन तबादला नीति लागू करने के निर्देश दिए हैं। वह मंगलवार को विभिन्न विभागों के अधिकारियों की इस बारे में आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

उन्होंने सभी विभागों में 30 अप्रैल तक ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी लागू करने के लिए हर प्रकार की आवश्यक व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए। यदि कोई कर्मचारी जिला काडर में भर्ती हुआ है और वह दूसरे जिले में जाना चाहता है तो उसका ऑप्शन भी कर्मचारियों को मिलना चाहिए।

चुनाव प्रचार के लिए गए पश्चिम बंगाल, सांसद जगदंबिका पाल हुए कोरोना पॉजिटिव

इस मौके पर हरियाणा के मुख्य सचिव विजय वर्धन, डीजीपी मनोज यादव, अतिरिक्त मुख्य सचिव वीएस कुंडू, पीके दास, एसएन रॉय, श्री महावीर सिंह, वी. राजाशेखर, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वी. उमाशंकर, अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉक्टर अमित अग्रवाल, योगेंद्र चौधरी, उप प्रधान सचिव आशिमा बराड़ और विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version