Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

‘वोटिंग वाले क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति रहे सामान्य’, यूपीपीएल चेयरमैन ने दिए निर्देश

Electricity Supply

Electricity Supply

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के चेयरमैन डा. आशीष कुमार गोयल ने शनिवार एक मई को मतदान वाले क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति (Electricity Supply) पूरी तरह सामान्य रहे इसके लिए अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि मतदान स्थलों पर निर्बाध बिजली मिले इसके लिए पूरी सावधानी बरती जाए। अधिकारी अपने क्षेत्रों में रहते हुए एक-दूसरे के संपर्क में रहें। शुक्रवार को शक्तिभवन से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से चेयरमैन ने बिजली की आपूर्ति (Electricity Supply) पर सभी डिस्काम की समीक्षा की।

चेयरमैन ने लोगों से की अपील

वहीं उन्होंने जनता से अपील की है कि इस प्रचंड गर्मी में विद्युत आपूर्ति में जुटे बिजली कार्मिकों का सहयोग करें। उन्होंने प्रबंध निदेशकों को क्षतिग्रसत ट्रांसफार्मरों को कम से कम समय में बदलनें की व्यवस्था बनाई जाए। क्षतिग्रस्तता की सूचना तत्काल देते हुए नया ट्रांसफार्मर वर्कशाप लगाने की व्यवस्था बनाएं। इस में समय की बर्बादी न हो।

चेयरमैन ने वितरण में लगे सभी कार्मिकों को निर्देश दिए हैं कि वह अपना फोन जरूर उठाएं और उपभोक्ताओं को सही जानकारी दें। वस्तुस्थिति की जानकारी रहने पर लोग आक्रोशित नहीं होंगे। 1912 पर प्राप्त शिकायतों का त्वरित निस्तारण करने को कहा है। ट्रांसमिशन तथा वितरण के अधिकारियों को परस्पर तालमेल बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए हैं।

कहीं भी अनावश्यक बिजली कटौती न करें, अतरिक्त बिजली खरीदने की करें व्यवस्था: सीएम योगी

अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वह उपभोक्ता, मीडिया और जन प्रतिनिधियों के संपर्क में रहकर विद्युत व्यवस्था सामान्य रखने में उनका सहयोग प्राप्त करें। वीडियो कांफ्रेन्सिंग में प्रबंध निदेशक पंकज कुमार तथा निदेशक वितरण जीडी द्विवेदी भी उपस्थित थे।

Exit mobile version